Fri. Nov 22nd, 2024

हरीश रावत के वीडियो के बाद हरकत में चुनाव आयोग, चुनाव में धांधली का मामला

उत्तराखंडः पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत(Harish Rawat) द्वारा विधानसभा चुनाव में धांधली(election rigging) के आरोप को लेकर चुनाव आयोग(election commission) सख्त नज़र आ रहा है। दरअसल 22 फरवरी को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत(Harish Rawat) के द्वारा एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया। देखते ही देखते हुए वीडियो वायरल(viral video) हुआ और पूरे उत्तराखंड में इससे सनसनी फैल गई। इस वीडियो के जरिए चुनाव में धांधली की बात सामने आ रही थी और अब इसको लेकर चुनाव आयोग भी सख्त हो गया है।

ये भी पढ़ेः काम की बातः वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, मंत्रालय ने लागू किया नया नियम

Uttarakhand के पूर्व मुख्यमंत्री Harish Rawat के द्वारा एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया की, एक छोटा सा वीडियो सब की जानकारी के लिए वायरल कर रहा हूं। इसमें आर्मी सेंटर में किस प्रकार से एक व्यक्ति सारे वोटों को टिक कर रहा है और यहां तक कि सभी लोगों के हस्ताक्षर भी कर रहा है, यहां चुनाव में धांधली(election rigging) हो रही है। उसका एक नमूना देखिए, क्या चुनाव आयोग इस मसले पर संज्ञान लेना चाहेगा।

ये भी पढ़ेः पतंजलि के नाम पर साइबर ठगी, इलाज के नाम पर लगाया लाखों का चूना

Harish Rawat के द्वारा इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद पूरे उत्तराखंड में सनसनी फैल गई। सोशल मीडिया पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ और इसके बाद अब चुनाव आयोग  भी इस पर सख्त नजर आ रहा है। आयोग के द्वारा सैनी क्षेत्रों से जुड़ी विधानसभाओं के सभी रिटर्निग अफसरों को जवाब तलब किया गया है। यह सभी रिटर्निंग ऑफिसर सेना के अधिकारियों से मतदान प्रक्रिया को लेकर सवाल करेंगे तथा उनके जो भी जवाब होंगे वह जवाब निर्वाचन कार्यालय को भेजे जाएंगे। इसके बाद ही निर्णय होगा कि चुनाव फिर से कराए जाएंगे या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *