यूक्रेन में फंसे लोगों की वतन वापसी के प्रयास तेज, सीएम धामी ने बनाया नोडल अधिकारी, टोल फ्री नंबर किया जारी
देहरादूनः यूक्रेन(ukraine) और रूस के बीच बढ़ते तनाव के कारण सभी देशों की चिंता और बढ़ गई है। अन्य देशों की तरह भारत के कई नागरिक यूक्रेन में हैं, कोई रोजगार तो कोई पढ़ाई के सिलसिले में यूक्रेन में है। वहीं उत्तराखंड के कई लोग भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं। उत्तराखंड के लोगों को वापस लाने के लि प्रदेश से सरकार लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में है। उत्तराखंड के अलावा बाकी राज्यों से भी मांग उठी है कि वो सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा करे और सुरक्षित भारत वापस लाए।
ये भी पढ़ेंः देहरादूनः यूक्रेन में फंसे लोगों को वापस लाने के प्रयास तेज, सीएम ने पीएम से फोन पर की बात
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि वो भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क में हैं और यूक्रेन(ukraine) में फंसे सभी भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि सभी भारतीय नागरिकों को सकुशल वापसी हो।
ये भी पढ़ेंःछुट्टी मनाने देहरादून पहुंचे पुष्पा, एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने किया स्वागत
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि छात्र सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। भारत सरकार इस ओर गंभीर है। स्तिथि की जानकारी लेने और फंसे लोगों की वतन वापसी कराने के प्रयास में तेजी लाने के लिए धामी सरकार ने एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया है, साथ ही टोल फ्री नंबर भी जारी किया है।