उत्तराखण्ड मेंं फिर भूकंप, पिथौरागढ़ में महसूस किए गए झटके
पिथौरागढ़(pithoragarh): उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गये हैं। पिथौरागढ़(pithoragarh) में देर रात 1:45 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 2.0 रिक्टर स्केल मापी गई। भूकंप(Earthquake) की दहशत से लोग घरों से निकल आए।राहत की बात ये रही कि भूकंप से फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं है। आपको बता दें कि भूकंप की दृष्टि से पिथौरागढ़(pithoragarh) जोन फाइव में आता है, जो बेहद ही संवेदनशील माना जाता है।
ये भी पढ़ेः केंद्रीय विद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती, 14 मार्च को होगा इंटरव्यू
विशेषज्ञ पहले ही भूकंप(Earthquake) को लेकर आगाह कर चुके हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक हिमालय क्षेत्र में इंडियन प्लेट 40 से 50 मिलीमीटर सालाना गति कर रही है, और जब यही दो या दो से अधिक प्लेटें आपस में टकराती हैं तो उससे उस क्षेत्र में तनाव पैदा है। और भूकंप आता है।