बीडीसी की बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा, क्षेत्र की समस्याओं को उठाया… - Dehradun Mirror
Sat. Mar 1st, 2025

बीडीसी की बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा, क्षेत्र की समस्याओं को उठाया…

डोईवाला। ब्लॉक सभागार में बीडीसी की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने क्षेत्र की समस्याओं को बैठक में रखा। बड़कोट क्षेत्र से बीडीसी विजय भट्ट ने समस्याएं उठाते हुए कहा कि बड़कोट-बीरपुर मार्ग काफी संकरा मार्ग है। जिसके किनारे नहर बहती है। इस नहर को भूमिगत करके झील वाला मार्ग का चौड़ीकरण किया जाना चाहिए।

वही बड़कोट बीरपुर मार्ग पर जो एक्सीडेंट जोन हैं। उनको खत्म किया जाना चाहिए। और खेतों के ऊपर से जा रही विद्युत लाइनों को भी हटाना जाना चाहिए। प्रतीत नगर बीडीसी ज्योति जुगरान ने कहा कि लघु सिंचाई विभाग में बजट का हमेशा रोना रहता है। जिस कारण विकास कार्य नही हो पाते हैं। उनकी मांग है कि लघु सिंचाई विभाग को पर्याप्त बजट दिया जाए, जिससे विकास कार्य सुचारु रुप से चल सकें।

बैठक में विधायक बृज भूषण गैरोला, ब्लॉक प्रमुख सिंह पोखरियाल, बीडीओ जगत सिंह, डीपीआरओ विद्यासिंह सोमनाथ, जिला खेल अधिकारी शबली गुरुग, जल संस्थान ईई राजेंद्र पाल, सीडीपीओ अनुबाला नौटियाल, गन्ना निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह, रेशम निरीक्षक आरएस धनय, गजेंद्र सिंह, अमर खत्री, मनजीत सिंह, सुरभि राणा, पंकज रावत, सुधीर सती, राजेंद्र तडियाल, अनिल कुमार, पूजा, श्याम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *