Sat. Nov 23rd, 2024

देहरादून: धामी की युवा ब्रिगेड, मंत्रिमंडल में युवा और अनुभवी विधायकों किया शामिल

देहरादून: धामी मंत्रिमंडल का चेहरा इस बार कुछ जुदा जुदा सा नजर आ रहा है। कुछ मंत्रियों को ड्रॉप किया गया है। इनके स्थान पर अन्य अनुभवी विधायकों को तवज्जो मिली है। दूसरी बार मुख्यमंत्री बने युवा नेता पुष्कर सिंह धामी ने अपनी कैबिनेट में युवा व अनुभवी नेताओं पर ही भरोसा जताया है। इसी का नतीजा रहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे सौरभ बहुगुणा को मंत्रिमंडल में जगह मिली। तो दूसरी ओर उम्रदराज नेताओं को ड्रॉप कर दिया गया है।

पूर्व पेयजल मंत्री बिशन चिंह चुफाल, शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को फिलहाल मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की शपथ के बाद आठ कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली। पद एवं गोपनियता की शपथ लेने वालों में सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, धन सिंह रावत, प्रेमचंद अग्रवाल और गणेश जोशी शामिल हैं।

हाईकमान द्वारा धामी का नाम मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद ही मंत्री बनने की लॉबिंग भी शुरू हो गई थी। लेकिन, सारे कयासों पर लगाम लगाते हुए धामी ने युवा चेहरे पर ही भरोसा जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *