देहरादून: पहाड़ से गायब वेटनरी डॉक्टर के अटेचमेंट होंगे रद्द, मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दिए निर्देश
उत्तराखंड: ऐसे कई विभाग हैं जहां पर अधिकारी पहाड़ो में रहना नही चाहते, और किसी ना किसी माध्यम से अपना एटेचमेंट मैदानी भागों में करवा देते हैं और एक ऐसे ही विभाग है पशुपालन विभाग, हालत यह हैं कि पशुपालन विभाग की हालत पहाड़ों में बहुत खराब है वहीं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विभाग को संभाला तो उनके सामने एक बड़ी परेशानी आ गई.
उन्होंने विभाग की समीक्षा बैठक ली बैठक दौरान पता चला की पहाड़ो में बड़ी संख्या में वेटनरी डॉक्टर अपना अटैचमेंट करवा कर मैदानों में सेवा दे रहे हैं. और यह हालत केवल दो डॉक्टरों की नही है बड़ी संख्या में डॉक्टर खुद का अटैचमेंट करवाकर मैदानों में बैठे हुए हैं. जिसके बाद उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए सख्त निर्देश दिए हैं की सभी अटैचमेंट को खत्म किया जाए.
जब मैंने अपनी विभाग की पहली समीक्षा बैठक ली तो मुझे पता चला कि हमारे पर्वतीय क्षेत्रों में जितने भी वेटरनरी डॉक्टर हैं उन्होंने अपने अटैचमेंट करवा कर खुद को तराई रीजन में पोस्ट करवा लिया है. जिसके बाद मैंने विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जितने भी लोगों ने चुनाव से ठीक पहले अपना अटैचमेंट करवा कर खुद को मैदानी भागों में पोस्ट करवा लिया है, उन सबको वापस पर्वतीय क्षेत्रों में सेवा देने के लिए भेजा जाए और सारे अटैचमेंट को तुरंत रद्द किया जाए. हमारा प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्र पर्वतीय है और अगर कोई पर्वतीय क्षेत्र में नहीं रहना चाहेगा तो हम प्रदेश को कैसे विकसित करेंगे- सौरभ बहुगुणा