Sat. May 10th, 2025

देहरादूनः एक्टिवा चोरी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार, एक्टिवा बरामद…

डोईवाला । पुलिस ने एक्टिवा चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक्टिवा भी बरामद की है। बीते चार जनवरी को थाना डोईवाला पर किशन सिंह पुत्र जोत सिंह निवासी निकट रेडियन्ट पब्लिक स्कूल प्रेमनगर बाजार, डोईवाला द्वारा तहरीर दी कि उनकी एक्टिवा 3जी जिसका नंबर यूके14सी- 0363 मॉडल 2016 बीती रात्रि घर के आंगन से किसी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गई है।
जिस पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 08/2023 धारा 380 भादवि बनाम- अज्ञात पंजीकृत किया गया।

जिस पर पुलिस ने सगंतियावाला चौक अठूरवाला डोईवाला से केशव बिल्जवाण व रितेश सोलंकी से चोरी की गयी स्कूटी एक्टिवा बरामद होने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी नशेडी प्रवृति के है जो नशा करने को मादक पदार्थ खरीदने के लिए मौके के अनुरूप चोरियो को अंजाम देते है।

आरोपियों के नाम पते

केशव बिज्लवाण (24) पुत्र हर्षमणि बिज्लवाण निवासी हरिद्धार रोड निकट एस0जी0आर0 स्कूल भानियावाला, रितेश सोंलकी (22) पत्री राजीव सोलंकी निवासी तरली जौलीग्रान्ट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *