देहरादून:दून अस्पताल में डॉक्टरों की कमी होगी दूर, मिलने जा रहे हैं 109 स्पेशलिस्ट डॉक्टर
पिछले 2 महीने से उत्तराखंड पूरी तरह से चुनावी मोड में था, और आचार संहिता लगने की वजह से ऐसे कई जरुरी सरकारी फरमान थे जो रुके हुए थे। और एक ऐसा ही फरमान था दून हॉस्पिटल में डॉक्टरों की भर्ती से जुड़ा हुआ, दून अस्पताल में 109 डॉक्टरों की भर्ती होनी थी लेकिन प्रदेश में आचार संहिता लगने की वजह से यह भर्ती अभी तक नहीं हो पाई थी वहीं अब जब आचार संहिता हट गई है तो दून मेडिकल कॉलेज को दून अस्पताल को 109 डॉक्टर मिलने जा रहे हैं जिसमें सर्जन और फिजीशियन शामिल है।
डॉक्टरों के लिए 23 मार्च को होगा इंटरव्यू
अभी तक देखा गया है कि दून अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है जिसकी वजह से मरीजों को ना सिर्फ लंबी लाइनों में लगना पड़ता है बल्कि स्पेशलिस्ट डॉक्टर ना होने की वजह से मरीजों को अन्य प्राइवेट हॉस्पिटलों में भी जाना पड़ता है अब जब 109 स्पेशलिस्ट डॉक्टर दून अस्पताल को मिलेंगे तो इससे आम लोगों का फायदा होगा और स्वास्थ्य की स्थिति भी सुधरेगी।