Sat. Apr 12th, 2025

देहरादून: कल होगी धामी मंत्रिमंडल की पहली बैठक, लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले

देहरादून: पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रि) ने धामी को शपथ दिलाई। 2022 का विधानसभा चुनाव कई मायनों में अलग था, इस चुनाव में कई भ्रम टूटे हैं, कई मान्यताएं खत्म हुई है। इसी तरह राज्य में पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई मुख्यमंत्री लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज हो रहा है।

शपथ समारोह के साथ ही धामी को एक बार फिर उत्तराखंड की जनता के लिए काम करने का मौका मिला है। शपथ ग्रहण समारोह कई मायनों में खास रहा। समारोह की भव्यता उस वक्त और बढ़ गई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के कई बड़े दिग्गजों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई वही धामी मंत्रिमंडल में युवा चेहरों को मौका दिया गया उत्साह से भरपूर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से भी बातचीत की।

इस दौरान धामी एक नई ऊर्जा से भरपूर नजर आए उन्होंने कहा कि यह दशक उत्तराखंड के विकास का दर्शक होगा। हमारी पार्टी द्वारा लिए गए हर संकल्प को जमीनी स्तर पर पूरा किया जाएगा। विकास को लेकर सरकार की क्या रणनीति रहेगी इसको लेकर कल कैबिनेट की पहली बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें वह अपनी विकास एजेंडे को लेकर कई जानकारियां भी साझा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *