देहरादून: डॉक्टर ने कर दिया था मृत घोषित, लेकिन आचनक चलने लगी सांसें, देखिए वीडियो
देहरादून: डोईवाला के अस्पताल में भर्ती कराए गए एक ग्रामीण को अस्पताल के चिकित्सको ने मृत घोषित कर वेंटीलेटर से हटाकर परिजन को सौंप दिया। अंतिम संस्कार की तैयारियां करते समय परिजन को उनकी सांसे चलती हुई मिली। जिसके बाद आनन फानन ग्रामीण को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आपको बता दें कि खानपुर क्षेत्र के कर्णपुर गांव निवासी अजब सिंह की तबीयत अधिक खराब होने पर उनके परिजन डोइवाला स्थित अस्पताल लेकर गए थे। बताया गया कि उनका ब्लड प्रेशर काफी लो हो गया था। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें वेंटीलेटर पर रखा था। चार दिनों तक वेंटीलेटर पर रखने के बाद भी उनकी तबीयत नहीं सुधरी। परिजन के अनुसार गुरूवार को चिकित्सक ने ग्रामीण को मृत घोषित कर दिया और वेंटीलेटर से हटाकर उनके परिजन के सुपुर्द कर दिया। परिजन उन्हें घर वापस ले आए और अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी।
बताया गया कि जब अंतिम संस्कार से पहले उन्हें नहलाया जा रहा था तभी उनकी सांस चलती महसूस हुई। इसके बाद आनन फानन परिजन उन्हें अस्पताल लेकर आए। फिलहाल लक्सर के एक अस्पताल में ग्रामीण को भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। ग्रामीण के परिजन ने अस्पताल के चिकित्सक की शिकायत करने की बात कही है