Thu. May 15th, 2025

देहरादून एसएसपी ने इन दरोगाओं के तबादले पर लगाई रोक, बताई जा रही ये वजह…

Uttarakhand News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने पूर्व में किए 09 दरोगाओं के तबादले पर रोक लगा दी है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आईजी गढ़वाल की ओर से  बीते सोमवार को 15 दरोगाओं के तबादले किए गए थे। इन  दरोगाओं को 31 मार्च तक रिलिव करना था। जिसमें देहरादून के भी नौ दरोगा शामिल थे। लेकिन दून के दरोगाओं के तबादलों पर एसएसपी / डीआईजी ने रोक लगा दी है।

बताया जा रहा है कि एसएसपी ने दरोगाओं की कमी का हवाला देते हुए नए दरोगा आने तक रिलीव करने से मना कर दिया।

इनका हुआ था तबादला

  1.  भुवन पुजारी को देहरादून से पौड़ी,
  2. जगत सिंह को देहरादून से उत्तरकाशी,
  3. सयद्दुल बहार को देहरादून से पौड़ी,
  4. अनीता को देहरादून से पौड़ी,
  5. पंकज कुमार को देहरादून से चमोली,
  6. नरेंद्र पुरी को देहरादून से चमोली,
  7. किशन देवरानी को देहरादून से चमोली,
  8. मोहम्मद यासीन को देहरादून से टिहरी गढ़वाल,
  9. दर्शन प्रसाद काला को देहरादून से टिहरी गढ़वाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *