Fri. Nov 22nd, 2024

देहरादून-चुनाव परिणाम से पहले राजकुमार ने खुद को माना विधायक

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव(Assembly elections) के नतीजे(election result) 10 मार्च को आने हैं। उसी दिन मतगणना(counting) होगी और उसी दिन किसकी सरकार बनेगी ये तस्वीर भी साफ हो जाएगी। बहरहाल सभी पार्टियां और प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। लेकिन एक विधायक(MLA) ऐसे हैं जो अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं। राजपुर रोड से प्रत्याशी राजकुमार(rajkumar), राजकुमार कांग्रेस की ओर से राजपुर रोड के प्रत्याशी हैं।

इन्होंने चुनाव के परिणाम(election result) आने से पहले ही खुद को विधायक(MLA) मान लिया है। दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार(rajkumar) के दफ्तर के बाहर लगा बोर्ड इस बात का गवाह है। जिसमें साफ शब्दों में लिखा है विधायक एंव संसदीय सचिव। खैर 10 मार्च को तस्वीर साफ हो जाएगी कि राजकुमार का ये विश्वास कायम रहता है या ये केवल एक ख्वाब बनकर रह जाता है। आपको बता दें कि वर्तमान में बीजेपी के खजान दास राजपुर रोड से विधायक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *