Sat. Nov 23rd, 2024

देहरादून: सत्ता का गुणा भाग शुरू, चुनाव के नतीजों से पहले राजधानी में लगा दिग्गजो का जमावड़ा

देहरादून: चुनावी नतीजे आने मे अब कुछ ही समय है ऐसे मे बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने देहरादून मे डेरा डाल दिया है। 2016 में हरीश रावत की सरकार गिराने वाले और कांग्रेस में बगावत करवाने के सूत्रधार भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय देहरादून पहुंच चुके हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी, पूर्व मुख्यमंत्री निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ बैठक की और चुनाव परिणाम के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के केंद्रीय चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी तथा भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री समेत कई आला नेता शामिल थे।

वहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा सत्ता में नहीं आ रही है इसलिए तोड़फोड़ और विधायकों की खरीद-फरोख्त के माहिर कैलाश विजयवर्गीय को भाजपा आलाकमान ने देहरादून भेजा है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दिल्ली में पार्टी आलाकमान से विचार-विमर्श करने के बाद देहरादून लौट आए हैं और विजयवर्गीय के बिछाए जाल को किस तरह से काटना है, इस रणनीति पर कांग्रेस के नेताओं से सलाह मशविरा कर रहे हैं

कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी की जिम्मेदारी हरियाणा कांग्रेस के नेता दीपेंद्र हुड्डा को सोपी है, उन्हें पर्यवेक्षक बनाकर देहरादून भेजा है जो चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस की आगामी रणनीति बनाने को लेकर राज्य के कांग्रेस के नेताओं से विचार-विमर्श कर रहे हैं। हरीश रावत ने दावा किया है कि कांग्रेस राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। जनमत कांग्रेस के पक्ष में ही होगा। नतीजा पूर्व सर्वेक्षण चाहे कुछ भी कहें, उन्होंने कहा कि 2016 में उनकी सरकार गिराने की साजिश रचने वाले कैलाश विजयवर्गीय को भाजपा ने देहरादून में भेज कर परोक्ष रूप से अपनी हार स्वीकार कर ली है और और फिर एक बार उत्तराखंड में लोकतंत्र खतरे में है।

कांग्रेस के बड़े नेता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मोहन प्रकाश व देवेंद्र यादव भी देहरादून पहुंच रहे हैं। कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि राज्य की जनता ने तय कर लिया है कि भाजपा की सरकार को हटाकर कांग्रेसी सरकार बनानी है और कांग्रेस का मुख्यमंत्री कौन होगा यह पार्टी आलाकमान तय करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *