देहरादून: हरीश रावत ने मुख्यमंत्री धामी को दी शाबाशी, जानिए क्या कहा
देहरादून: पति पत्नी दोनों को वृद्धावस्था पेंशन दिए जाने के फैसले पर पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा,”शाबाश श्री Pushkar Singh Dhami पति-पत्नी, दोनों को #वृद्धावस्था_पेंशन पुनः दिये जाने का निर्णय स्वागत योग्य है। पुष्कर जी आपने अपने पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों के पाप कुछ सीमा तक धो दिए हैं। कांग्रेस सरकार के समय में यह पेंशन 60 साल से उपर दोनो पति-पत्नी को दिये जाने का निर्णय लिया गया था। हजारों लोग इसका फायदा भी पहुंचा था। लेकिन बीजेपी सरकार ने एक परिवार-एक पेंशन लागू कर हजारों लोगों से उनकी पेंशन छीन ली थी। हरीश रावत ने ये भी कहा कि अगर आप पाप धोना चाहते हैं तो जिस दिन से पात्र महिला की पेंशन बंद हुई है, उसको उसी दिनांक से पुनः प्रारंभ कर उसके एरियर का भुगतान करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो मैं, आपको न केवल धन्यवाद दूंगा बल्कि माला पहनाने आऊंगा। बहरहाल आपके द्वारा जो निर्णय लिया गया है, वह प्रशंसनीय है।”