एसडीजी इंडेक्स 2023-24

Thu. Sep 19th, 2024

देहरादून: शपथ ग्रहण समारोह को लेकर हरीश रावत की दो टूक, कहा बीजेपी को पूर्व मुख्यमंत्रियों का करना चाहिए सम्मान

देहरादून: हाल ही में देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की।

तमाम बड़े-बड़े नेताओं के समारोह में शामिल होने के बावजूद प्रदेश की विपक्षी पार्टी कांग्रेस से कोई भी बड़ा नेता इस समारोह में शामिल नहीं हुआ। शपथ ग्रहण समारोह के दिन भी Harish Rawat ने केवल सोशल मीडिया के माध्यम से ही मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों को बधाई भेजी थी। आज पूर्व मुख्यमंत्री Harish Rawat ने अपने फेसबुक पेज पर बताया की उन्हें निमंत्रण मिला था लेकिन इस निमंत्रण पत्र में ना तो पार्किंग और स्थान इंडिकेटर अंकित था। उन्होंने बताया कि जब पार्किंग द्वार ही नहीं अंकित है तो फिर ऐसे में किसी बड़े नेता का जाना सिक्योरिटी हैजर्ड साबित हो सकता है इसलिए उन्होंने ना जाना ही बेहतर समझा।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 5 साल पहले जब भाजपा की सरकार बनी थी तब भी उन्हें निमंत्रण दिया गया था और उस समय वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे तथा भाजपा नेताओं को आशीर्वाद भी दिया था।

अंत में उन्होंने कहा कि भाजपा का यह रवैया अपमानजनक है और पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्षी नेताओं का सम्मान होना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *