देहरादूनः ज़मीन के नाम पर फर्जीवाड़ा, हड़पे 20 लाख
देहरादूनः राजधानी में ज़मीन बेचने के नाम पर लाखों रूपए ठगने का मामला(cheating case) सामने आया है। आरोप है कि जमीन बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये ठग(cheating case) लिए गए। वही जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर कैंट थाना पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, अवधेश कुमार महेश्वरी निवासी विद्या विहार कारगी रोड पटेलनगर की शिकायत पर सुबोध चंद गुप्ता निवासी टीचएडीसी कॉलोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताया गया कि, सम्पति को बेचने के लिए 17 मई 2017 को विक्रय अनुबंध हुआ। बता दे की जमीन के एवज में 20 लाख रुपये अदा किए गए। आरोप यह है कि, Registry की निर्धारित तिथि से एक दिन पहले आरोपी को सूचित किया गया तो जिस पर उसने विश्वास दिलाया कि, वह समय से Registry Office पहुंच जाएगा। लेकिन फिर भी वह नहीं पहुंचा। आरोपियों ने ज़मीन का सौदा कर 20 लाख रुपये भी ले लिए थे। लेकिन तय समय पर बैनामा नहीं किया गया। बाद में जांच में पाया गया कि जमीन का सौदा किसी अन्य के साथ कर दिया गया है।
बता दे की बाद में बार बार संपर्क करने पर भी वह टालमटोल करता रहा, कहने लगा की मूल दस्तावेज कहीं गुम हो गए है। जो की काफी तलाशने के बाद भी नहीं मिल रहे है। अनुबंध की तिथि आगे बढ़ा दी गई। जिसके बाद पता चला कि, आरोपी सुबोध चंद गुप्ता द्वारा 05 मार्च 2021 को उक्त संपत्ति आशा श्रीवास्तव नाम की महिला को बेच दी गई है। पैसा वापस मांगने पर डराया धमकाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि, मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।