देहरादून: पहले भीषण गर्मी की मार और अब बिजली संकट
प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली संकट गहरा गया है। बता दे की बुधवार को सबसे ज्यादा कटौती हो सकती है। खबर के अनुसार बताया जा रहा है की UPCL को 15 Million Unit की जरूरत थी, जिसमें से बड़ी मुश्किल से 5 Million Unit ही खरीदी जा सकी।
बता दे की प्रदेश में मंगलवार को बिजली को लेकर हाहाकार शुरू हो गया। वही, मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में जहां 3 से 4 घंटे कटौती हुई तो वहीं फर्नेस और उद्योगों को भी 4 से 5 घंटे तक की कटौती का सामना करना पड़ा। हालांकि बुधवार को यह संकट और बढ़ने वाला है।
साथ ही आपको बता दे की कुल डिमांड फिर 44 Million Unit के करीब पहुंच चुकी है। UPCL को बाजार से 15 Million Unit बिजली की जरूरत है, जिसमें से खबर लिखे जाने तक केवल 5 Million Unit ही मिल पाई थी। यह बिजली भी औसत 11.44 रुपये प्रति Unit के दाम पर मिल रही है।
वही एक तरफ माना जा रहा है कि बुधवार के जहां ग्रामीण क्षेत्रों में कटौती होगी तो वहीं छोटे कस्बों में भी काफी कटौती हो सकती है। हालांकि UPCL के SI कॉमर्शियल Gourav Sharma का कहना है कि बिजली का इंतजाम किया जा रहा है।प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली संकट गहरा गया है। बता दे की बुधवार को सबसे ज्यादा कटौती हो सकती है। खबर के अनुसार बताया जा रहा है की UPCL को 15 Million Unit की जरूरत थी, जिसमें से बड़ी मुश्किल से 5 Million Unit ही खरीदी जा सकी।
बता दे की प्रदेश में मंगलवार को बिजली को लेकर हाहाकार शुरू हो गया। वही, मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में जहां 3 से 4 घंटे कटौती हुई तो वहीं फर्नेस और उद्योगों को भी 4 से 5 घंटे तक की कटौती का सामना करना पड़ा। हालांकि बुधवार को यह संकट और बढ़ने वाला है। साथ ही आपको बता दे की कुल डिमांड फिर 44 Million Unit के करीब पहुंच चुकी है।
UPCL को बाजार से 15 Million Unit बिजली की जरूरत है, जिसमें से खबर लिखे जाने तक केवल 5 Million Unit ही मिल पाई थी। यह बिजली भी औसत 11.44 रुपये प्रति Unit के दाम पर मिल रही है। वही एक तरफ माना जा रहा है कि बुधवार के जहां ग्रामीण क्षेत्रों में कटौती होगी तो वहीं छोटे कस्बों में भी काफी कटौती हो सकती है। हालांकि UPCL के SI कॉमर्शियल Gourav Sharma का कहना है कि बिजली का इंतजाम किया जा रहा है।