Fri. Apr 18th, 2025

देहरादूनः रेलवे स्टेशन में हाथी, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया(social media) पर एक वीडियो वायरल(viral video) हो रहा है, वीडियो में एक हाथी(elephant) रेलवे स्टेशन(railway station) में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो देहरादून रेलवे स्टेशन का है जहां पर देर रात एक हाथी रेलवे स्टेशन में घुस गया और किसी यात्री द्वारा यह वीडियो बना लिया गया। और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया, अब ये वीडियो वायरल(viral video) हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *