Fri. Nov 22nd, 2024

देहरादूनः यूक्रेन में फंसे लोगों को वापस लाने के प्रयास तेज, सीएम ने पीएम से फोन पर की बात

देहरादूनः यूक्रेन(ukrain) में फंसे उत्तराखंड के लोगों और छात्रों को वापस लाने के प्रयास तेज कर दिए हैं, इस बावत मुख्यमंत्री धामी(CM Dhami) ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री से भी देर रात को फोन पर बात की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने विदेश में रह रहे उत्तराखंड के लोगों के परिजनों से भी बात की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वे उत्तराखंड के लोगों को यूक्रेन(ukrain) से वापसी के लिए भारत सरकार से लगातार संपर्क में हैं और गंभीर प्रयास किये जा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः छुट्टी मनाने देहरादून पहुंचे पुष्पा, एयरपोर्ट पर प्रशंसकों ने किया स्वागत

छात्रों की डिटेल एकत्र करने के लिए जारी आदेश
सीएम धामीCM Dhami) ने यूक्रेन(ukrain) में पढ़ाई कर रहे सूर्यांश की माता श्रीमती रश्मी बिष्ट से बात की, साथ ही छात्रा आस्था पोखरियाल और श्रेया सिंह के बारे मैं भी जानकारी ली। सीएम ने छात्र अंकुर वर्मा के पिता से भी बात की। सीएम धामी ने सभी लोगों के सुरक्षित वापसी का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री ने सभी जिला प्रशासन को यूक्रेन मैं रह रहे और लोगों की जानकारी जुटाने के निर्देश भी दिए हैं ताकि उत्तराखंड से यूक्रेन में रह रहे लोगों की पूरी जानकारी उपलब्ध हो सके। यूक्रेन पर रूस के हमले शुरू होने के बाद वहां रह रहे छात्रों के सामने फंसने जैसी स्थिति हो गई है। औरवे सभी भारत वापस लौटने की कोशिशें कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः CBSE Term 2- 10 और 12 की प्रैक्टिकल डेटशीट जारी, जानिए कब होगी परीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *