देहरादून: केंद्र की पहली पसंद धामी, फिर बनेंगे मुख्यमंत्री- सूत्र
देहरादून: जीत के जश्न में उत्साह से लबरेज बीजेपी कार्यकर्ता, पार्टी कार्यालय में ढोल नगाड़े के साथ नाचते गाते नजर आ रहे हैं। पटाखों की तडतड़ाहट के साथ जीत का जश्न मनाया जा रहा है।
पांच राज्यों के साथ ही उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटों के लिए भी मतगणना हुई। जिसमें बीजेपी ने जीत हासिल की है। चुनावी नतीजों के साथ कई मिथक भी टूटे, जिसमे पांच साल बीजेपी, पांच साल कांग्रेस के शासन का मिथक भी शामिल है।
मुख्यमंत्री उम्मीदवार धामी की हार के बाद कई कयास लगाए जा रहे थे, इसे में सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर सामने आई है, खबर के मुताबिक एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी पुष्कर सिंह धामी को मिल सकती है। हालाकि सत्ता में रहते चुनाव हारने वाले वे उत्तराखंड के तीसरे मुख्यमंत्री हो गए हैं। इससे पहले 2017 में हरीश रावत और 2012 मे बीसी खंडूरी को हार का सामना करना पड़ा था।
खटीमा से विधायक रहे सीएम पुष्कर सिंह धामी भले ही अब मुख्यमंत्री के दावेदार आसानी से न बन सके , लेकिन छोटी सी इस पारी में उन्होंने अपने बेहतरीन नेतृत्व का मुज़ाहिरा भी जरूर किया। Pushkar Singh Dhami को भाजपा ने उस वक्त प्रदेश की कमान सौंपी जब प्रदेश में भाजपा के मुख्यमंत्री चुनाव पर सवाल खड़े होने लगे थे। लेकिन धामी ने अपनी कुशल रणनीति से एक बार फिर बीजेपी को सही राह की ओर अग्रसर किया। Pushkar Singh Dhami पहाड़ में 2022 का चुनाव भी बेहतरीन ढंग से लड़ा जिसका नतीजा आज पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में आ गई है।