एसडीजी इंडेक्स 2023-24

Thu. Sep 19th, 2024

देहरादून: पर्यटन को सुगम बनाने के लिए धामी सरकार की पहल, 35 नए रोप-वे बनाने का प्रस्ताव

देहरादून: उत्तराखंड सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर नई परियोजनाओ को अमलीजामा पहनाने में लगी है। इसके मद्देनजर सरकार ऐसी जगहों पर फोकस कर रही है जो पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं। सरकार ने बजट सत्र में 35 नए रोप-वे बनाने का प्रस्ताव रखते हुए इसके लिए बजट का भी प्रावधान किया है। इसी साल से इन परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

बता दें कि सुरकंडा देवी रोप-वे का संचालन मई माह से ही शुरू हो चुका है। नई परियोजना के तहत अब देहरादून से मसूरी, ठुलीगाड से पूर्णागिरी, जानकी चट्टी से यमुनोत्री, गौरीकुंड से केदारनाथ, गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब, रानीबाग से नैनीताल, पंचकोटी से नई टिहरी, खलियाटॉप से मुनस्यारी, ऋषिकेश से नीलकंठ तथा औली से गौरसों रोपवे परियोजनाओं का निर्माण होना है। दरअसल पर्वतमाला परियोजना के तहत हाल ही में सड़क परिवहन नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड को 35 नए रोप-वे का प्रस्ताव दिया है जिस पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है। जबकि गौरीकुंड-केदारनाथ, गोविंदघाट-हेमकुंड साहिब, रानीबाग-नैनीताल, पंचकोटी-नई टिहरी, खलियाटॉप-मुनस्यारी, ऋषिकेश-नीलकंठ और औली से गौरसों रोप-वे परियोजनाओं के लिए नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड से अनुबंध किया जा चुका है। इस साल इन परियोजनाओं के काम शुरू किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *