देहरादून-DGP ने ली समीक्षा बैठक, मतगणना को लेकर दिए दिशा निर्देश
देहरादून: उत्तराखंड डीजीपी(DGP) अशोक कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जनपदों और परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक(review meeting) की गई। इस दौरान डीजीपी ने पिछले महीनों से मुख्यालय स्तर से चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों के संबंध में अधिकारियों से फीडबैक लिया. साथ ही समीक्षा बैठक (review meeting) में मतगणना को लेकर अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण निर्देश भी दिये हैं।
ये भी पढ़ेंःखटीमा- वन्य जीव संघर्ष में गुलदार की मौत, दो बाघ और गुलदार के बीच हुआ था संघर्ष
जनपदों की समीक्षा में पाया गया कि लावारिश वाहनों के निस्तारण में ज्यादा सफलता नहीं मिली है।इस पर डीजीपी ने आपत्ति व्यक्त की, साथ ही जनपद प्रभारियों को अतिरिक्त परिक्षेत्र स्तर पर भी ध्यान देने को कहा गया। इसके अलावा जिन अपराधियों की ईनामी राशी बढ़ाई गई है लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, उन अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने की निर्देश भी दिए गए.