देहरादून: कोरोना वॉरियर्स की होगी वापसी, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया आश्वासन
देहरादून: उत्तराखंड में जिस वक्त कोरोना अपने चरम पर था उस वक्त बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संविदा कर्मचारियों को रखा गया उन संविदा कर्मचारियों ने उस वक्त बहुत अच्छा काम किया और जब हर व्यक्ति कोविड-19 से डर रहा था और कोविड से दूरी बनाकर ही चल रहा था उस वक्त संविदा कर्मचारियों ने जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा रखा गया गया था उन्होंने बहुत अच्छा काम किया और टीकाकरण से लेकर वार्ड बॉय तक का काम उन्होंने किया।
लेकिन उन लोगों का अनुबंध खत्म होने के बाद सभी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया जिसके बाद प्रदेश भर में एक बहस छिड़ गए कि क्या सिर्फ कोविड-19 के समय ही उन लोगों का इस्तेमाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा था, और अब उन्हें इस तरह से बाहर निकाल दिया गया जैसे दूध में से मक्खी को निकाल दिया जाता है तो ये कितना सही है साथ ही विपक्ष ने भी इस बात का विरोध किया साथ ही प्रदेश सरकार स्वास्थ्य मंत्री सभी को घेरने की कोशिश भी की लेकिन अब जाकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने एक बड़ी बात कही है कि किसी भी व्यक्ति को निकाला जाएगा इन लोगों ने कोविड-19 बहुत अच्छा काम किया है और यह सही नहीं होगा कि उन सब को निकाल दिया जाए हम अब एक बार फिर से उनसे काम लेंगे।