आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की डेट बढ़ी, अब इस दिन तक होगा मुफ्त अपडेट…
Aadhaar Card: अगर आपका आधार कार्ड बना हुआ है। और उसे दस साल हो गए है तो आपके लिए काम की खबर है। आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की तारीख को 3 महीने और बढ़ा दिया है। अब कार्ड धारक 14 जून 2024 तक मुफ्त में अपने आधार कार्ड को बिना किसी शुल्क के अपडेट कर सकते हैं। हालांकि बेहतर यही होगा कि आप अपने आधार को समय रहते अपडेट कर लें। आइए जानते है जानकारी..
मिली जानकारी के अनुसार आधार फ्रॉड से निपटने के लिए सरकार ने अब आधार कार्ड के लिए गाइडलाइंस लागू कर दी है। इसके मुताबिक अगर आपका आधार कार्ड दस साल पहले बना था और अब तक अपडेट नहीं हुआ है तो अब आपको इसे अपडेट कराना होगा। ये सुविधा पहले आपको 14 मार्च तक मुफ्त मिलनी थी। जिसे अब बढ़ा दिया गया है। अब कार्ड धारक 14 जून तक मुफ्त में अपने आधार कार्ड को बिना किसी शुल्क के अपडेट कर सकते हैं। UIDAI ने एक्स और फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए कहा है कि फ्री में आधार अपडेट की तारीख बढ़ाकर 14 जून 2024 तक कर दी गई है,
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने जानकारी देते हुए बताया कि पहचान पत्र, पत्ते का सबूत (address proof) या अन्य जानकारी अपडेट की जा सकती है। वही इसे ऑनलाइन मुफ्त में और सीएससी केंद्र पर 25 रुपये में अपडेट कराया जा सकता है। वहीं इसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र, बैंक जाकर अपना आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ अपडेट कराना होगा। देहरादून में दो आधार केंद्र है।
आईडी प्रूव के लिए जरूरी दस्तावेज
आईडी प्रूव के तौर पर पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी सेवा का आईडी कार्ड, पेंशनर फोटो आईडी कार्ड, सीजीएचएस, ईसीएचएस, ईएसआईसी मेडिक्लेम कार्ड, दिव्यांगता आईडी कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन आधार, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम कार्ड, एससी-एसटी-ओबीसी प्रमाणपत्र, बोर्ड या यूनिवर्सिटी से जारी मार्कशीट/प्रमाणपत्र, ट्रांसजेंडर आईडेंटिटी कार्ड आदि।
पते के लिए जरूरी दस्तावेज
पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, दिव्यांगता आईडी कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन आधार, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम कार्ड, एससी-एसटी-ओबीसी प्रमाणपत्र, ट्रांसजेंडर आईडेंटिटी कार्ड, विधायक, सांसद या पार्षद, गजटेड ऑफिसर ग्रुप-ए, ग्रुप-बी, नाको, हेल्थ ऑफिसर, शिक्षण संस्थान के सर्वोच्च अधिकारी, ग्राम प्रधान, मुखिया आदि के हस्ताक्षर व मुहर के अलावा बिजली का बिल, पानी का बिल, टेलीफोन बिल, जमीन की रजिस्ट्री, गैस कनेक्शन बिल, जीवन बीमा पॉलिसी, स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी आदि।
आधार डिटेल कैसे अपडेट करें?
परमानेंट इनरोलमेंट सेंटर केंद्र पर जाकर। uidai.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर, नजदीकी आधार नॉमिनेशन सेंटर सर्च करने के लिए “नॉमिनेशन सेंटर सर्च” पर क्लिक करें। सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल आपको ऑनलाइन जानकारी (एसएसयूपी) अपडेट करने की परमीशन देता है। ऐसा करने के लिए, uidai.gov.in पर जाएं और “अपडेट आधार डिटेल (ऑनलाइन)” लिंक पर क्लिक करें। ये सुविधा आपको 14 जून तक निःशुल्क मिलेगी।