Fri. Nov 29th, 2024

उत्तराखंड में बदमाश बेखौफ, DM कैंप कार्यालय के पास हुई करोड़ों की चोरी…

उत्तराखंड में अपराधी बेखौफ है। हल्द्वानी के डीएम कैंप कार्यालय के पास तिकोनिया स्थित वनप्लस मोबाइल शोरूम में चोरी का मामला सामने आया है। यहां चोरों ने लगभग 150 मोबाइल साफ कर दिए हैं। जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। इस चोरी की घटना के सामने आने के बाद हर कोई सकते में हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं घटना चर्चा का विषय बन गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जिलाधिकारी कैंप कार्यालय के ठीक सामने कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि सुबह दुकान कर्मी जब दुकान पहुंचे तो शटर का ताला टूटा देख दंग रह गए।  चोरी हुए मोबाइलों की कीमत एक करोड़ से ज्यादा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के साथ-साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। मामले में जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जानकारी जुटाई है। चोरी करने वालो की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी में करीब 6 लोग दिखाई दे रहे हैं। इस मामले की जांच को लेकर पुलिस की टीम व एसओजी की टीम दिल्ली रवाना हो गई है। अनुमान लगाया जा रहा है की चोरी के मोबाइल दिल्ली में बेचे जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *