एसडीजी इंडेक्स 2023-24

Thu. Sep 19th, 2024

कोरोना की चौथी लहर मचा सकती है तबाही, जानिए इसके लक्षण

पिछले 2 सालों से corona ने पूरी दुनिया में कहर मचाया हुआ है। बात करें भारत की, तो अब देश में कोरोना के मामले 2 हजार के पार हो गए हैं और अभी भी ये संख्या बढ़ती जा रही है। इस बार corona के variants एक साथ शरीर पर हमला कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक इस बार omicron के 2 sub variant ba.1 और ba.2 के साथ XE variant तबाही मचा रहे हैं। बता दें कि, हाल ही में CDC ने corona virus के symptoms की लिस्ट रिवाइज की है। 4th wave के घातक होने से पहले आपको इन symptoms को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए।

Coronavirus एक बार फिर भयंकर होता जा रहा है। Asia और Europe के कई देशों में corona की 4th wave ने तबाही मचाई हुई है और अब यह भारत की तरफ भी बढ़ता जा रहा है। कुछ दिनों पहले corona की पाबंधियां हटते ही जैसे ही स्कूल खुले, बच्चों में corona के मामले मिलने शुरू हो गए। अब corona ने रफ्तार पकड़ ली है। देश में गुरुवार को corona के 2380 नए मामले सामने आए।
Coronavirus के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली और पंजाब सहित कई राज्यों के शहरों में एक बार से mask पहनना अनिवार्य कर दिया है। इधर बच्चों में मामले मिलने पर कई स्कूलों को बंद कर दिया और online class शुरू गई हैं। जिस तेजी से नए मामलों में तेजी आ रही है, उसे देखते हुए IIT-kanpur के वैज्ञानिकों द्वारा जून में corona virus की 4th wave आने की भविष्यवाणी को सच माना जा रहा है।

Corona virus के symptoms की list लंबी है जिसमें हल्के से लेकर गंभीर लक्षण शामिल हैं। virus के संपर्क में आने के 2-14 दिनों बाद लक्षण दिखाई दे सकते हैं। किसी को भी हल्के से लेकर गंभीर लक्षण हो सकते हैं।

– बुखार या ठंड लगना

– खांसी

– सांस लेने में मुश्किल या तकलीफ

– थकान

– मांसपेशियों या शरीर में दर्द

– सिरदर्द

– स्वाद या गंध का नुकसान

– गला खराब होना

– नाक का बहना या बंद होना

– उलटी अथवा मितली

– दस्त

CDC ने अपनी लिस्ट में सभी संभावित लक्षणों को शामिल नहीं किया है। CDC इस list को अपडेट करना जारी रखेगा। संस्था का मानना है कि बुजुर्गों में और जिन लोगों को हृदय या फेफड़ों की बीमारी या डायबिटीज जैसी गंभीर रोग हैं, उनमें corona बीमारी से अधिक गंभीर जटिलताओं के विकसित होने का अधिक जोखिम होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *