Sun. Nov 24th, 2024

इस पौधें से होगा कोरोना का इलाज, भारतीय और अमेरिकी वैज्ञानिकों का दावा

औषधी से कोरोना का इलाज(Corona treatment) संभव है। भारत और अमेरिका के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि नीम(neem) की छाल से कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है और इसके प्रभाव का असर भी कम किया जा सकता है।

तो वही, जानवरों पर किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि Neem की छाल के रस का प्रभाव Corona संक्रमित फेफड़ों पर पड़ता है, जो Virus को बढ़ने के प्रभाव और संक्रमण को कम करता है। University Of कोलोराडो एनशूट्ज Medical कैंपस और Indian Institute Of Science Education and Research कोलकाता के वैज्ञानिकों द्वारा Computer मॉडलिंग की मदद से पता लगाया गया कि Neem की छाल का रस Virus के Spike Protein से चिपकने में सक्षम है। इससे Corona Virus इंसानी शरीर के होस्ट सेल्स को संक्रमित नहीं कर पाएगा।

टलेगा अस्पताल में भर्ती होने का खतरा।

वैज्ञानिक मारिया नेगल द्वारा कहा गया कि जिस तरह गला खराब होने पर हम पेनिसिलिन की गोली खाते हैं, उसी तरह Corona होने पर Neem से बनी हुई दवा का इस्तेमाल होगी। इससे गंभीर संक्रमण और Hospital में भर्ती होने का खतरा बहुत कम हो जाएगा।
वैज्ञानिकों के अनुसार, फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि Neem की छाल के रस का कौन सा Component Corona के खिलाफ काम करता है। इसके बाद नीम से एंटी वायरल दवा बनाई जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *