Fri. Nov 22nd, 2024

पौड़ी में भी निकले गए कोरोना वॉरियर्स, सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे

पौड़ी जिले में कोरोना दौर से ही स्वास्थ विभाग में अपनी सेवाओ को अब तक बखूबी निभाते आये जिले के 195 आउटसोर्स संविदा कर्मचारियों की सेवा कोरोना की रफ्तार थमते ही अब समाप्त कर दी गई है जिससे बेरोजगार हुए आउटसोर्स संविदा स्वास्थ कर्मचारियों ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

आउटसोर्स संविदा स्वास्थ कर्मचारी अब पौड़ी शहर में कल सरकार के खिलाफ़ अपना प्रदर्शन सड़को पर उतरकर करेंगे, आउटसोर्स संविदा स्वास्थ कर्मियों का कहना है की देश जब तक कोरोना महामारी से जूझ रहा था तो संविदा स्वास्थ कर्मियों ने अपनी ड्यूटी को जान हथेली में लेकर भी बखूबी निभाया लेकिन अब जबकि कोरोना के मामले थमने लगे तो सरकार ने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा डाला जिससे संविदा कर्मचारियों के आगे अब आर्थिक संकट गहराने लगा है

हताश कर्मचारियों ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कल आक्रोश रैली निकालकर अपना रोष सरकार के प्रति जाहिर करने का एलान किया है वहीँ फिर भी सरकार के न चेतने पर राजधानी देहरादून में जाकर उग्र आंदोलन करने का मन भी बनाया है

वहीँ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश कुँवर ने बताया कि आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा को बरकरार रखने के लिए कोई भी पत्र शासन से स्वास्थ्य विभाग को नही मिला जिस कारण कार्मिको की सेवा को समाप्त किया गया है वहीँ खाली पदों को अब एनएचएम कार्मिको की सेवा लेकर भरा जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *