Sat. Apr 19th, 2025

सुविधा: अब ट्रेन में ही यात्री अपनी पसंद का खाना ऑर्डर कर सकेंगे

देहरादून। ट्रेन का सफर आनंदमई तब हो जाता है जब खाना अपनी पसंद का हो। अब ट्रेन में ही यात्री अपनी पसंद का खाना ऑर्डर कर सकेंगे। आईआरसीटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आनंद कुमार झा के अनुसार आईआरसीटीसी के मोबाइल ऐप से यात्री अपनी पसंद का खाना ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए नंबर भी जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि इस सुविधा के शुरू होने से अब ट्रेन में यात्रियों को खान-पान के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। यात्री आईआरसीटीसी के मोबाइल एप्प फूड आन ट्रैक के माध्यम से स्वादिष्ट खाने की बुकिंग कर सकेंगे।

आईआरसीटीसी ट्रेन में यात्रियों को सीट पर ही भोजन उपलब्ध कराएगा। यह सुविधा दो चरणों में उपलब्ध होगी। पहले चरण में यह सुविधा नई दिल्ली हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली रेल यात्रियों को मिलेगी। जबकि दूसरे चरण में लखनऊ, देहरादून, कोलकाता व पटना स्टेशन पर सुविधा उपलब्ध होगी। यात्री कम से कम 2 घंटे पहले ऑर्डर देकर अगले स्टेशन पर खाना मंगा सकते हैं। रेलवे बोर्ड द्वारा फिलहाल यह सुविधा लंबी दूरी की ट्रेनों में मुहैया कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *