Thu. Dec 5th, 2024

कॉन्ट्रैक्ट किलर ने सुपारी देने वाले प्रॉपर्टी डीलर की ही कर दी हत्या

उत्तराखंड के देहरादून में हत्या का एक अलग ही मामला सामने आया है। देहरादून के 42 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर की की हत्या कर दी गई। उसे एक कॉन्ट्रैक्ट किलर ने मार डाला। सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि जिस कॉन्ट्रैक्ट किलर ने उसकी हत्या की, उसे उसने ही अपने बिजनेस पार्टनर को खत्म करने के लिए हायर किया था। मामले की जांच में सामने आया है कि सुपारी किलर ने रियल एस्टेट एजेंट को डबल क्रॉस कर दिया। जिसकी हत्या की सुपारी प्रॉपर्टी डीलर ने दी थी, उसके साथ किलर ने मिलकर सुपारी देने वाले की ही साजिश रच डाली।

देहरादून के रियल एस्टेट एजेंट मंजेश कुमार की किस्मत तब बदल गई, जब सुपारी किलर ने उसे धोखा दे दिया। मंजेश के सहयोगी संजय सिंह को कॉन्ट्रैक्ट किलर ने अपनी योजना के बारे में बता दिया। संजय ने ‘सुपारी’ बढ़ा दी और मंजेश को मारने के लिए अपने संभावित हत्यारे को 10 करोड़ रुपये देने का वादा किया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मंजेश देहरादून के पटेल नगर में मुख्य आरोपी और कॉन्ट्रैक्ट किलर अर्जुन कुमार के एक साथी के किराए के घर में मृत पाया गया। वह एक पूर्व सैन्यकर्मी था। पुलिस ने बताया कि हत्यारों ने मंजेश का गला घोंटने के लिए जूते के फीते का इस्तेमाल किया था।

हरियाणा के 30 वर्षीय अर्जुन को सोमवार को सोनीपत की एक अदालत के पास से गिरफ्तार किया गया। वह इस दौरान आत्मसमर्पण करने की योजना बना रहा था। वहीं, उसके साथी सचिन को देहरादून से भागने की कोशिश कर रहे आशारोड़ी चेक-पोस्ट के पास से गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *