घर बैठे जुड़े इस ऑनलाइन मार्केट से और करें सरकार के साथ बिजनेस.. - Dehradun Mirror
Tue. Mar 4th, 2025

घर बैठे जुड़े इस ऑनलाइन मार्केट से और करें सरकार के साथ बिजनेस..

Tehri News: अपर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल रामजी शरण शर्मा की उपस्थिति में आज जिला सभागार टिहरी गढ़वाल में जेम पोर्टल के माध्यम से अधिप्राप्ति संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में कोषागार टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर हरेन्द्र शर्मा द्वारा ने बताया कि गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस (जेम) एक ऑनलाइन मार्केट है, जिससे कोई भी इंसान घर बैठे जुड़ सकता है और सरकार के साथ व्यापार कर सकता है। इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। अमूमन सभी सरकारी विभागों को गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस (जेम) से जोड़ा हुआ है, जिसके जरिए सरकारी विभाग अपने उपयोग के लिए वस्तुओं और सेवाओं को ई-पोर्टल जेम के जरिए खरीदते हैं, यानि सभी तरह की खरीदारी और भुगतान ऑनलाइन होती है। उनके द्वारा जेम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन सहित सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई।

इस मौके पर कोषाधिकारी विदुषी भट्ट, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जी.एस. चंद, अधि.अभि.प्रा.ख.लोनिवि दिनेश मोहन गुप्ता, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह, जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *