विधानसभा चुनाव में जिताऊ प्रत्याशी को ही टिकट देगी कांग्रेस: हरीश रावत
मुजाहिद अली
सितारगंज/ शक्तिफार्म। उत्तराखंड पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस चुनाव समिति अध्यक्ष, हरीश रावत ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में, कॉंग्रेस जीताऊ प्रत्याशी को ही टिकट देगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी हित में कार्य करने की नसीहत दी।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को बृहस्पतिवार अपराहन 2:00 बजे शाक्तिफार्म पहुंचना था। तय समय से करीब सवा घंटे देरी से, राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में उतरते ही, हरीश रावत का, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। रावत कॉलेज मैदान से सीधे टैगोरनगर स्थित, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मालती विश्वास के आवास पहुंचे, वहां उन्होंने जलपान के दौरान पत्रकारों से संक्षिप्त वार्ता की।
उन्होंने कहा की शक्तिफार्म मेरा घर है, और मैं अपने घर आया हूं। रावत ने कहा कि इस बार कांग्रेस की बारी है, कांग्रेश के लिए 2022 का चुनाव करो या मरो की लड़ाई है ।जिसे कांग्रेस पूरी ताकत के साथ लड़ेगी।उन्होंने कहां कि जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आर्थिक और कानून व्यवस्था चरमराई हुई है, बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है, गैस के दाम आए दिन बढ़ रहे हैं, स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था चौपट है, कांग्रेस इन्हीं मुद्दो को लेकर जनता के बीच जाएगी ।उन्होंने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी हित में, काम करने की नसीहत दी। इस मौके पर पूर्व विधायक नारायण पाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मालती बिस्वास,पूर्व केएमबीएन अध्यक्ष किरण मंडल, शिववर्धन सिंह, नवतेज पाल उत्तराखंड पूर्व कांग्रेस संगठन सचिव शाकिर अली बाबू पठान सिंह, जिला पंचायत सदस्य उत्तम आचार्य, पूर्व पालिका अध्यक्ष हाजी अनवर अहमद हसनैन मलिक आजम मलिक फकीर कन्याल, राजेंद्र डसीला, ब्लॉक अध्यक्ष करण जंग, नगर अध्यक्ष हरपाल सिंह, शिवम विश्वास, आन सिंह रावत, किशोर राय, रमेश राय आदि मौजूद थे ।