कांग्रेस नेता हसनैन मलिक ने युवाओं के साथ की बैठक
राजनीतिक पार्टियों की नुक्कड़ सभाओं का दौर जारी
मुजाहिद अली
सितारगंज। चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया है भाजपा,कांग्रेस,और आम आदमी पार्टी के नेता शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से अपनी अपनी पार्टी का प्रचार करते नजर आ रहे हैं। बीते रोज देर शाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हसनैन मलिक ने नगर के वार्ड नंबर 3 इस्लाम नगर में युवाओं के साथ बैठक कर आने वाले चुनाव में तैयार रहने की बात कही। बैठक के दौरान संबोधन में हसनैन मलिक ने कहा कि कांग्रेस ने देश और प्रदेश में विकास किया है उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों को विकास पुरुष पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी के प्रयासों से औद्योगिक इकाइयों की शुरुआत की गई थी उन्होंने कहा कि डबल इंजन की भाजपा की सरकार ने रोजगार छीनने का काम किया है उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में प्रदेश के अंदर उद्योगों में सिर्फ और सिर्फ ताले लगे हैं जिसके चलते आज का प्रदेश का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है। मलिक ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता मन बना चुकी है इस बार भाजपा का सफाया होगा और कांग्रेस का परचम लहराएगा।
इस मौके पर तालिब सलमानी, सलमान मलिक, हसन खान, शादाब इदरीसी, शहवाज मलिक, अखलाक, इमरान मलिक, ताहिर, मो अहमद, बल्लू, वकील, जमील, नदीम, जावेद, शाहिद, दिलशाद, इक़बाल, अकील, अजीम, नसीम, दानिश अंसारी, अर्जुन, सिराज अली, मिराज अली, जुबैर, फैज़ान, राजू, शाकिब, आरिफ, रिहान, अदनान आदि लोग शामिल रहे।