Fri. May 2nd, 2025

सीएम धामी ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक , दिए ये निर्देश…

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को स्मार्ट सीटी बनाने की कवायद जारी है। जिसके तहत आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा बैठक की है। बैठक में सीएम ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आधिकारियों को दो टुक कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जनता का पैसा जनहित में सही प्लानिंग से उपयोग होने चाहिए।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा क‍ि स्मार्ट सिटी के तहत जो भी कार्य हो रहे हैं, उनमें स्मार्ट देहरादून के लिए सबसे अच्छा क्या किया जा सकता है, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी कार्य गुणवत्तापूर्वक तय सीमा के अंतर्गत क‍िए जाए। जन प्रतिनिधियों द्वारा द‍िए जा रहे सुझाव को गम्भीरता से अमल में लाया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी सड़के गड्ढ़ा मुक्त हो। उन्होंने अधिकारियों को ग्रीन सिटी क्लीन सिटी के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने स्‍मार्ट स‍िटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी के तहत जो कार्य किए जा रहे हैं, आने वाले 50 सालों की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए किए जाएं। मुख्यमंत्री ने सभी कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाए। कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी पाई गई तो संबंधितों पर सख्त कारवाई की जाएगी। उन्होंने गढ़वाल कमिश्नर को भी स्मार्ट सिटी के कार्यों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *