12 से 14 साल के बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन, जानिए समय
दिल्लीः ओमीक्रोन (Omicron) के खतरे के बीच अब 12 से 14 साल के बच्चों को भी वैक्सीन(Vaccine) लगाई जाएगी। NTAGI ग्रुप के चीफ डॉ एन के अरोड़ा (Dr. N K Arora ) द्वारा बताया गया है कि मार्च से इन बच्चों को वैक्सीन (Vaccine)लगेगी। गौरतलब है कि इस साल 15-17 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) दी जा रही है।
वहीं, Dr Arora बताया गया कि देश में अब तक 15-17 साल के तीन करोड़ से ज्यादा बच्चों को कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) की पहली डोज (Dose) लग चुकी है। अगर कहें तो केवल 13 दिन में ही इस उम्र के करीब 45% बच्चों को वैक्सीन(Vaccine) दी जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि 15-17 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन (Vaccination)तीन जनवरी(January) से शुरू हुई थी।
ये भी पढ़ेंः44 विधायको ने अब तक नहीं दिया अपनी संपत्ति का ब्यौरा, CM समेत कई कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल
जानिए वैक्सीनेशन की टाइम लाइन
15-17 साल के 45% बच्चों को कोवैक्सिन (co vaccine) की पहली डोज(Dose) लग चुकी है।
जनवरी के अंत तक 7.4 करोड़ बच्चों को कोरोना वैक्सीन(Corona vaccine) की पहली डोज(Dose) लग जाएगी।
15 से 17 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन(Vaccination) फरवरी आखिरी तक पूरा होने की उम्मीद।
फरवरी अंत या मार्च के शुरू में 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन(vaccine) शुरू होने की उम्मीद।
2 से 17 साल उम्र के बच्चों के लिए आपात स्थिति में कोवैक्सिन (covaccine) के इस्तेमाल की मंजूरी सरकार की तरफ से दी गई है।
कुछ विशेषज्ञों ने बताया है कि 5 से 14 साल के को मोबिलिटी वाले बच्चों को पहले वैक्सीनेशन(Vaccination) दी जाए। 12-14 साल के बच्चों से पहले इन्हें वैक्सीनेशन (Vaccination)की बात विशेषज्ञों ने कही है।