एसडीजी इंडेक्स 2023-24

Thu. Sep 19th, 2024

चेन्नई-मुंबई Indigo फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी

Indigo flight

चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 6E-5314 विमान के एक क्रू को टॉयलेट में एक नोट मिला था जिसमें लिखा था कि विमान में बम है।

इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर लगभग पौने नौ बजे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई और सभी पैसेंजर्स को सेफ निकालकर आइसोलेशन में भेज दिया गया। जिसके बाद विमान की जांच की जा रही है। पूरे मामले को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर भी इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। बताते चलें कि एक सप्ताह के भीतर ही यह दूसरी बार है जब विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

इससे पहले दिल्ली में इंडिगो के विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यहां भी टॉइलेट में ही टिशू पेपर पर लिखा एक नोट मिला था। इसमें कहा गया था, ’30 मिनट में बम विस्फोट।’ 28 मई को दिल्ली से वाराणसी जाने वाले इंडिगो विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद 176 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया था और चालक दल के छह सदस्यों को ड्यूटी से हटा दिया गया था। इंडिगो की दिल्ली-वाराणसी उड़ान में 28 मई को बम की धमकी मिली थी जो जांच के बाद झूठ निकली। बावजूद इसके, सभी यात्रियों को दिल्ली हवाईअड्डे पर विमान से आपात स्लाइड के रास्ते निकाल लिया गया था।

पूरे मामले की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप में एक पायलट सामान के साथ आपात स्लाइड के जरिये विमान से बाहर आते हुए देखा गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेशनल मानकों के अंतर्गत यात्री और चालक दल निकासी के समय अपना सामान नहीं ले सकते हैं क्योंकि इससे निकासी का समय बढ़ जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *