Mon. Nov 25th, 2024

चार धाम यात्रा पर लगी रोक हटी… चारों धामों में उत्साह का माहौल…


चार धाम यात्रा को आम जन हेतु खोले जाने की मांग को लेकर लगभग 16 दिन से आमरण अनशन कर रहे संत मोनी बाबा द्वारा आज अपना अनशन न्यायालय द्वारा रोक हटाए जाने के बाद अधिकारियों के अनुरोध के बाद समाप्त कर दिया गया ,
मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी ने बाबा को जूस पीला कर किया बाबा का आमरण अनशन समाप्त ।

चारधाम यात्रा पर आज हाईकोर्ट द्वारा रोक हटा दी गई है । जिसके बाद स्थानीय लोगों ने खुशी का माहौल है । वहीं बद्रीनाथ धाम में विगत 16 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे मोनी बाबा ने भगवान बद्री विशाल जी के दर्शन कर अपना आमरण अनशन तोड़ा । वहीं बद्री संघर्ष समिति के द्वारा मोनी बाबा को उनके अनशन स्थान से मंदिर तक ढोल दामऊ व बद्रीनाथ के भजन गाकर शोभा यात्रा के साथ बद्रीनाथ मंदिर तक लाए । मंदिर पहुंचने पर मोनी बाबा ने अकेले बद्रीनाथ के दर्शन किया जिसके बाद सिंह द्वार पर मौके पर उपस्थित कुमकुम जोशी ने बाबा को जूस पीला कर उनका अनशन समाप्त कराया।

उपजिलाधिारि कुमकुम जोशी ने बताया कि माननीय हाईकोर्ट की एसओपी में अनुसार मोनी बाबा कि कोविड जांच की गई ओर वैक्सीन की दोनो डोजो कि प्रपत्र की जांच की गई बाबा विगत 16 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे थे जिसके चलते केवल उनको ही दर्शन करवा कर उनका अनशन तोड़ा गया।

बद्रीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता ने बताया कि हमारे द्वार विगत कई महीनों से यात्रा सुचारू हेतु धाम में धरना प्रदर्शन रैली, अनशन किया जा रहा था आज माननीय हाई कोर्ट के चार धाम यात्रा से रोक हटाने के बाद धाम में सभी लोग खुश है । श्री राजेश मेहता ने कहा सरकार एवं कोर्ट की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा साथ ही श्रद्धालुओं को भी नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया जाएगा, उन्होंने कहा यात्रा खोले जाने से कोरोना के कारण बंद पड़े काम धंधे से चालू हो पाएंगे इससे हजारों लोग रोजगार पा सकेंगे| चारों धामों में उत्साह का माहौल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *