Tue. Jan 28th, 2025

वित्त वर्ष 2021-22- कई नियमों में बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

दिल्लीः एक मार्च यानि वित्त वर्ष(financial year) 2021-22 के आखिरी महीने की शुरूआत हो गई है। एक बार फिर आखिरी महीने में हुए बदलाव का असर सीधे आपकी जेब में पड़ने वाला है। रोजमर्रा से जुड़े कई नियमों में बदलाव किया गया है। वित्त वर्ष(financial year) में क्या-क्या बदलाव किए गए हैं जो आपके बजट पर असर डालेगा, चलिए जानते हैं।

एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ौतरी
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी 1 मार्च 2022 से रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बड़ा इजाफा कर दिया है। दिल्ली में आज से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 105 रुपये बढ़कर 2,012 रुपये पहुंच गया है। नई कीमतें आज से ही लागू हो गईं हैं। इस बढ़ोतरी के बाद होटल-रेस्त रां पर भार आएगा और ग्राहकों पर भी इसकी मार पड़ सकती है। कंपनियों ने 1 फरवरी को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का मूल्यक 91.50 रुपये घटा दिया था।

ये भी पढ़ेःBreaking-रिश्वतखोर अधिकारी पर विजिलेंस का शिकंजा, रंगे हाथ किया गिरफ्तार

एटीएम में कैश भरने के नियम में बदलाव
बैंकों के एटीएम में कैश भरने के लिए नियम मार्च में बदलने जा रहे हैं। एटीएम में नकद डालने के मौजूदा सिस्टम को खत्म करने के लिए आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिया है कि एटीएम में कैश रिपलेनिशमेंट के समय केवल लॉकेबल कैसेट का ही इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को एटीएम में कैश भरने के लिए केवल लॉकेबल कैसेट के इस्तेमाल को लागू करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर मार्च 2022 कर दिया था।

ये भी पढ़ेःBreaking-इस दिन खुलेंगे बाबा केदार के कपाट, जानिए तारीख

डिजिटल पेमेंट में बदलाव
डिजिटल पेमेंट में भी आरबीआई बदलाव की तैयारी में है। क्यूआर कोड का इस्तेमाल एक या अधिक इंटरऑपरेबल क्यूआर कोड की ओर स्थानांतरित होंगे। ये प्रक्रिया 31 मार्च, 2022 तक पूरी होनी आवश्यक है। इसके अलावा रिजर्व बैंक ने ये भी साफ किया है कि पीएसओ किसी भुगतान लेनदेन के लिए कोई नया प्रॉप्राइटरी कोड शुरू नहीं करेगा।

ये भी पढ़ेःUkraine and Russia war- भारत के लिए बुरी खबर, एक भारतीय छात्र की मौत

इंडिया पोस्ट में बढ़ेगा चार्ज
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने अपने डिजिटल सेविंग्स अकाउंट के लिए क्लोजर चार्जेज लेना शुरू कर दिया है। अगर आपका इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में बचत खाता है तो आपको 150 रुपये का भुगतान करना होगा और इस पर जीएसटी अलग से देना होगा। आपको बता दें कि बैंक की ओर से ये नया नियम 5 मार्च 2022 से लागू कर दिया जाएगा।

इस बैंक के IFSC कोड में बदलाव
डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड (DBIL) और लक्ष्मी विलास बैंक (LVB) के IFSC कोड में बदलाव किए गए हैं। 28 फरवरी, 2022 से पुराने IFSC बदल जाएंगे। दरअसल, DBIL और LVB का वियल हो चुका है, जिसके बाद सभी शाखाओं के आईएफएससी और एमआईसीआर कोड बदल गए हैं। इसके तहत ग्राहकों को 1 मार्च, 2022 से NEFT/RTGS/IMPS के माध्यम से पैसे लेनदेन के लिए नए DBS, IFSC code का उपयोग करना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *