चमोली:नशे में धुत शिक्षक ने स्कूल में किया हंगामा, अपर निदेशक ने लिया एक्शन

चमोली: नारायणबगड़ के एक स्कूल में शिक्षक ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। आरोप है कि शिक्षक नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और छात्र छात्राओं के साथ शिक्षकों से भी बदसलूकी की। शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल के अपर निदेशक ने शिक्षक को निलंबित कर दिया। निलंबित शिक्षक को एड़ी कार्यालय पौड़ी में अटैच किया गया है।
यह पहला मौका नहीं है जब शिक्षक कलपेंद्र सिंह राणा पर इस तरह की कार्रवाई हुई है। इससे पहले भी कलपेंद्र सिंह राणा पर शराब पीकर हंगामा करने के आरोप लग चुके हैं, और उन पर इस संबंध में कार्यवाही भी हो चुकी है। ईडी माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट ने जानकारी दी कि कलपेंद्र सिंह राणा राजकीय इंटर कॉलेज गड़कोट में व्यायाम शिक्षक हैं। और इससे पहले भी इन्हीं आरोपों के चलते उनका तबादला राजकीय इंटर कॉलेज गड़कोट में किया गया था।