बोर्ड परीक्षा को लेकर सीबीएसई का बड़ा एलान, जानिए कहां आयोजित होंगी परिक्षाएं
दिल्लीः सीबीएसई(Centeral Board Of Secondary Education) ने बोर्ड एग्जाम(board exam) को लेकर बड़ा एलान किया है। सीबीएसई दसवीं और बारहवीं के दूसरे टर्म की परीक्षा 26 अप्रैल से कराने जा रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक सीबीएसई दूसरे टर्म परीक्षा (CBSE term 2 exam) बच्चों को इस बार अपने ही स्कूल में देने की इजाजत नही होगी। बल्कि उन्हें अलग से सेंटर मिलेंगे। इससे पहले CBSE term 1 exam बोर्ड के द्वारा स्कूलों में ही कराए गए थे।
ये भी पढ़ेः बाजार से क्यों गायब हो रहे हैं दो हज़ार के नोट, जानिए कारण
बात अगर परीक्षा के समय की करें तो इस बार सीबीएसई (CBSE) ने तय किया है कि दूसरे टर्म की परीक्षा(CBSE term 2 exam) का समय पहले की तरह ही दो घंटे का होगा। साथ ही प्रश्न पत्र सब्जेक्टिव होंगे। प्रत्येक पेपर 50 अंकों का होगा, जिसमें प्रैक्टिकल वाले सब्जेक्ट में 10 से 15 नंबर प्रैक्टिकल के होंगे।सीबीएसई(CBSE) ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि दूसरे टर्म की परीक्षा का आयोजन के दौरान कोविड प्रोटोकोल का पालन किया जाए।
ये भी पढ़ेः नशा मुक्ति केंद्र में हुई मौत मामले में 6 गिरफ्तार