CBSE Term 2- 10 और 12 की प्रैक्टिकल डेटशीट जारी, जानिए कब होगी परीक्षा
दिल्लीः सीबीएसई(CBSE) की दसवीं और बारवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। सीबीएसई परीक्षा(Exam) के दूसरे टर्म के प्रैक्टिकल 2 मार्च से शुरू होंगे। इसकी घोषणा सीबीएसई ने साझा की है। आधिकारिक नोटिक के मुताबिक लिखित परीक्षा खत्म होने से दस दिन पहले प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करना आवश्यक होता है। इसीलिए स्कूलों को संबंधित कक्षा की लिखित परीक्षा समाप्त होने से दस दिन पहले प्रैक्टिकल परीक्षा पूरी करनी होगी।
बोर्ड ने सीबीएसई(CBSE) कक्षा दसवीं और बारवीं के लिए इंटर्नल परीक्षा(Exam) आयोजित करने के भी दिशानिर्देश जारी किए हैं। नोटिस के अनुसार लिखित परीक्षा समाप्त होने के दस दिन पहले 2 मार्च, 2022 से प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करना आवश्यक है। जबकि बोर्ड ने पिछले ही सप्ताह एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा था कि सीबीएसई कक्षा दसवीं और बारवीं के दूसरे टर्म की परीक्षा 26 अप्रैल से प्रारंभ होगी।
परीक्षा के लिए दिशानिर्देश
दसवीं कक्षा के नियमित(regular) विद्यार्थियों के लिए इंटर्नल परीक्षा का आयोजन स्कूल द्वारा किया जाएगा। और परीक्षा के अंक अपलोड किए जाएंगे। साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षा पाठ्यक्रम के अनुरूप ही होगी।
बारवीं कक्षा के नियमित(regular) विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन स्कूल में किया जाएगा लेकिन एग्जामिनर बाहरी होगा, इस दौरान सभी कोविड प्रोटोकोल का पालन किया जाएगा।
वहीं प्राइवेट छात्रों की बात करें तो उनके लिए किसी भी प्रकार की प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। उनका आंकलन 20-21 के परीक्षा परिणामों से ही किया जाएगा।
उत्तर पुस्तिका क्षेत्रीय कार्यालयों से उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही परीक्षकों की नियुक्ति की जिम्मेदारी सीबीएसई(CBSE) की होगी।