Mon. May 19th, 2025

CBI ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव सहित इनके खिलाफ दाखिल किया आरोप पत्र

केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो

देहारादून मिरर: केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (CBI) ने आज पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों तथा अन्य लोगों के खिलाफ कथित तौर पर नौकरियों के बदले जमीन घोटाले मामले में अंतिम आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। विशेष अदालत ने आरोप पत्र पर विचार के लिए मामले को छह जुलाई के लिए सूचीबद्ध किया है।

पूर्व में 4 अक्टूबर 2023 को अदालत ने इस मामले में नये आरोपपत्र के संबंध में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा राबड़ी देवी और अन्य को जमानत दे दी थी।एक और मामले में केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो ने शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली की एक अदालत के समक्ष भारत राष्‍ट्र समिति की नेता के0 कविता के खिलाफ एक पूरक आरोप पत्र भी दायर किया। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने मामले की सुनवाई 6 जुलाई को तय की है। वहीं अदालत ने कविता की न्यायिक हिरासत को 21 जून तक बढ़ा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *