सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज, हो सकते है ये बड़े फैसले… - Dehradun Mirror
Sat. Mar 1st, 2025

सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज, हो सकते है ये बड़े फैसले…

धामी कैबिनेट

उत्तराखंड में आज धामी कैबिनेट बैठक होने वाली है। बताया जा रहा है कि सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक आहूत की जाएगी। इस कैबिनेट बैठक में राशन कार्ड धारकों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर चीनी-नमक देने के प्रस्ताव सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

मिली जानकारी के अनुसारधामी कैबिनेट की बैठक सचिवालय में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। बता दें कि मई महीने की यह तीसरी कैबिनेट बैठक है। इस बैठक में महिला सशक्तीकरण, स्वास्थ्य, परिवहन, परिवहन व राजस्व विभाग से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में नए नगर निगमों के गठन, भाषा विभाग के ढांचे, परिवहन विभाग की सेवा नियमावली, मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना समेत अन्य विषयों को कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है।

इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

  1.  इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट पॉलिसी में संशोधन का प्रस्ताव,
  2. उत्तराखंड ड्रोन पॉलिसी का प्रस्ताव,
  3. महालक्ष्मी किट योजना के विस्तार संबंधी प्रस्ताव
  4. राशन कार्ड धारकों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर चीनी-नमक देने का प्रस्ताव,
  5. राजकीय अस्पतालों में एक समान पंजीकरण और जांच दरें लागू करने का प्रस्ताव
  6. बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी में कैथ लैब स्थापित करने का प्रस्ताव
  7. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का अलग कैडर बनाने के प्रस्ताव
  8. कंडम वाहनों को बिक्री के लिए नीति का प्रस्ताव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *