उत्तराखंड में कई IAS-PCS अधिकारियां के बंपर ट्रांसफर…

उत्तराखंड: शासन ने किए राजकीय मेडिकल कॉलेजों के Professor, Associate Professor व Assistant Professor के तबादले
उत्तराखंड शासन से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। शासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए अधिकारियां के बंपर ट्रांसफर किए है। साथ ही कई अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है। जिसकी सूची जारी की गई है। सचिव कार्मिक शैलेश बगोली ने 11 आईएएस समेत 25 अफसरों के तबादले के आदेश भी जारी कर दिए है। आइए जानते है किसे कौन सी जिम्मेदारी दी गई है।
शासन ने कई आईएएस व पीसीएस और सचिवालय सेवा अधिकारियों के बंपर तबादले कर दिए है। इसमें 11 आईएएस और 12 पीसीएस, 1 सचिवालय सेवा और 1 आईआरटीएस अधिकारी का तबादला किया गया है। इनमें कई जिलों सीडीओ, दून के नगर आयुक्त समेत, जॉइंट मजिस्ट्रेट बदले गए है।चमोली, हरिद्वार, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, पौड़ी जिलों को नए डिप्टी कलेक्टर मिले हैं। वहीं एक आईआरटीएस अधिकारी को भी जिम्मेदारी दी गई है।
- देहरादून नगर निगम आयुक्त मनुज गोयल को हटाया गया है. मनुज गोयल को अपर सचिव ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी दी गई है.
- आईएस संदीप तिवारी से भी सीडीओ नैनीताल की जिम्मेदारी वापस ली गई है. संदीप तिवारी एमडी केएमवीएन की जिम्मेदारी पर बने रहेंगे.
- आईएएस वरुण चौधरी को हरिद्वार का नगर आयुक्त बनाया गया है.
- आईएएस अभिनव शाह सीडीओ चमोली बनाए गए हैं.
- आईएएस नंदन कुमार को पिथौरागढ़ के सीडीओ की जिम्मेदारी दी गई है.
- दिवेश शाशनि को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की की जिम्मेदारी दी गई है.
- अशोक कुमार पांडे नैनीताल सीडीओ बनाये गये हैं.
- नैनीताल जिले में तैनात सीडीओ संदीप तिवारी की जगह अशोक कुमार पांडे को सीडीओ नैनीताल बनाया गया है,
- मंडी परिषद के एमडी के रूप में बीएस चलाल को तैनाती दी गयी है
- स्मार्ट सिटी के एसीईओ पीसीएस अधिकारी श्याम सिंह राणा की जिम्मेदारी बदली गई.
- श्याम सिंह राणा को रुद्रप्रयाग एडीएम बनाया गया. साथ ही उनसे रिवेन्यू बोर्ड के स्टाफ अफसर की जिम्मेदारी वापस ली गई है
- वीर सिंह बुधियाल की देहरादून वापसी हुई है. उन्हें देहरादून नगर निगम में AMNA बनाया गया है।