“मोदी-मोदी” के नारों के साथ बजट सत्र की शुरुआत, 4 राज्यों में मिली जीत का उत्साह
दिल्ली: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत मोदी के नारों के साथ हुई, दरअसल सत्र के पहले दिन लोकसभा में जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रवेश हुआ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने ‘भारत माता की जय’’ एवं ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाए। बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन निचले सदन में कार्यवाही शुरू होने पर जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी सदन में आए, सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर मेजें थपथपाने लगे। इसके बाद भाजपा सदस्यों ने ‘भारत माता की जय’ एवं ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाए। भाजपा सदस्यों ने करीब एक मिनट तक नारे लगाए। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह सहित अनेक केंद्रीय मंत्री मौजूद थे।
ये भी पढ़े: बंशीधर भगत बनाए गए प्रोटेम स्पीकर, अधिसूचना जारी
4 राज्यों के विधानसभा चुनाव में BJP ने दर्ज की जीत
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की बैठक की शुरुआत से कुछ समय पहले पांच राज्यों(उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर) में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आए हैं। जिनमे बीजेपी ने चार राज्यों(उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर) में जीत दर्ज की है और सरकार बनाने जा रही है, वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी को सफलता मिली है। सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को बढ़ती बेरोजगारी, कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर में कटौती और युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी समेत कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश कर सकता है।सत्र के इस चरण में वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट प्रस्तावों के लिए संसद की मंजूरी प्राप्त की जायेगी। इसके अलावा केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए बजट पेश करना सरकार के एजेंडे में शीर्ष पर होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जम्मू-कश्मीर के लिए सोमवार को बजट पेश करेंगी। सत्र में अनुसूचित जनजाति आदेश (संशोधन) विधेयक पर भी विचार किया जायेगा।