ब्रेकिंगः टिहरी में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम… - Dehradun Mirror
Tue. Mar 4th, 2025

ब्रेकिंगः टिहरी में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम…

Tehri News: टिहरी में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर देवप्रयाग थाना क्षेत्र से आ रही है। यहां आज गजा-देवप्रयाग मोटरमार्ग (Gaza-Devprayag Motorway) पर मरोड़ाघाटी के नजदीक एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दूसरा घायल हो गया है। जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ट्रक सवार दो युवक देवप्रयाग से गजा जा रहा था। इसी बीच मरोड़ाघाटी के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, इस दुर्घटना में चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची देवप्रयाग पुलिस ने घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में ले लिया है। मृतक की पहचान भागीरथीपुरम ग्राम बागी निवासी हरिओम (24 वर्ष) के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान रमेश (28वर्ष) निवासी ढूंगीधार बौराड़ी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *