केदारनाथ हेली बुकिंग के नाम पर लाखों ठगी, टिकट की बुकिंग ऐसे हुआ फर्जीवाड़ा - Dehradun Mirror
Wed. Feb 19th, 2025

केदारनाथ हेली बुकिंग के नाम पर लाखों ठगी, टिकट की बुकिंग ऐसे हुआ फर्जीवाड़ा

देहरादून से केदारनाथ तक के लिए हेली टिकट की बुकिंग के नाम पर पुणे के परिवार से सात लाख रुपये ठग लिए गए। इस मामले में नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने जाखन निवासी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शीलता विजय निवासी पुणे ने पुलिस को तहरीर में बताया कि पिछले साल मई में उन्होंने परिवार संग केदारनाथ यात्रा के लिए देहरादून से हेली सेवा की टिकट बुक करवाई थी। भावना हिमालयन नाम से ट्रैवल कंपनी चलाने वाले अनुराग निवासी जाखन ने यह बुकिंग की।

अनुराग ने सात लाख रुपये एडवांस ले लिए। पुणे का परिवार केदारनाथ यात्रा के लिए देहरादून पहुंचा। लेकिन, आरोपी टिकट नहीं दिला पाया। कई बार गुहार करने के बाद भी टिकट नहीं दी गई। इस कारण परिवार केदारनाथ के दर्शन नहीं कर पाया। आरोपी से रकम वापस मांगी तो लौटाई नहीं। राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *