Sun. Nov 24th, 2024

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव से जुड़ा बड़ा अपडेट, इन पर हुई कार्रवाई…

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि हरिद्वार से बसपा प्रत्याशी जमील व एक अन्य का प्रचार वाहन छिना गया है। उन पर नोटिस कार्रवाई है।  बताया जा रहा है की बीते दिनों व्यय प्रेक्षक ने तीन प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया था। इसी का जवाब न देना बसपा प्रत्याशी जमील अहमद समेत एक अन्य को भारी पड़ गया। कई प्रत्याशियों की प्रचार वाहन की अनुमति को छीन लिया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार व्यय प्रेक्षक स्वाति शिवम ने खर्च का ब्योरा न देने पर बसपा प्रत्याशी जमील अहमद समेत एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी हुसैन के प्रचार वाहन की अनुमति को भी छीन लिया। वहीं, एक पवन कश्यप निर्दलीय को नोटिस भेज तीन दिन में जवाब मांगा है। वाणिज्य विभाग से वरिष्ठ आईआरएस स्वाति शिवम को व्यय प्रेक्षक के रूप में जिले की लोकसभा चुनाव के दौरान व्यय पर निगरानी के लिए चुनाव आयोग ने भेजा है।

गौरतलब है कि बीते दिनों व्यय प्रेक्षक ने तीन प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया था। इसी का जवाब न देना बसपा प्रत्याशी जमील अहमद समेत एक अन्य को भारी पड़ गया।वहीं एक अन्य निर्दलीय को उन्होंने तीन दिन का समय दिया है। उन्होंने कहा कि लेखा मिलान के लिए बैठक में न तो बसपा प्रत्याशी खुद आए और न ही प्रतिनिधि को भेजा। यही नहीं तीन अप्रैल के नोटिस का जवाब भी नहीं दिया। इस पर उन्होंने प्रचार हेतु वाहन प्रयोग की समस्त अनुमतियों को निरस्त कर दिया, साथ ही कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *