Sat. Nov 23rd, 2024

आयोग की ओर से दो भर्ती से जुड़ा बड़ा अपडेट, युवाओं को दिया मौका…

उत्तराखंड में लोक सेवा आयोग की ओर से दो भर्ती से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि एक अपडेट डॉ० आर०एस० टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी / राज्य सम्पत्ति विभाग /  व्यवस्थाधिकारी एवं व्यवस्थापक परीक्षा-2023 और दूसरा असिस्टेंट प्रोफेसर (राजकीय महाविद्यालय) चयन परीक्षा-2021 को लेकर आया है। आयोग ने युवाओं को भर्ती को लेकर मौका दिया है। आइए जानते है क्या है अपडेट

मिली जानकारी के अनुसार आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर (राजकीय महाविद्यालय) चयन-2021 के अन्तर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी (ENGLISH), असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र (ECONOMICS) एवं असिस्टेंट प्रोफेसर जन्तु विज्ञान (ZOOLOGY) विषयान्तर्गत साक्षात्कार हेतु अर्ह अभ्यर्थियों की संख्या निर्धारित पद के सापेक्ष 2 गुने से कम होने के कारण अभ्यर्थियों को औपबन्धिक रूप से शार्टलिस्ट किया है। जिसकी लिस्ट वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित की गयी है। नवीन शार्टलिस्ट अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र में किये गये दावों से संबंधित अभिलेख आयोग कार्यालय में दिनांक 01 मार्च, 2024 (शुक्रवार) तक उपलब्ध कराये जाने है।

वहीं डॉ० आर०एस० टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी / राज्य सम्पत्ति विभाग / उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में व्यवस्थाधिकारी एवं व्यवस्थापक के रिक्त 13 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को आयोग ने अंतिम दिया है। अभ्यार्थि अपने ऑनलाईन आवेदन पत्र में की गयी प्रविष्टियों में संशोधन / परिवर्तन (Edit/Correction) कर सकते है। जिसके लिए आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर Online Edit Window लिंक दिनांक 16.02.2024 से दिनांक 26.02.2024 (रात्रि 11:59:59 बजे) तक खोला गया है।

नोट- अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी हेतु आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in का अवलोकन अवश्य करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *