Sat. Apr 19th, 2025

वन आरक्षी परीक्षा 2022 से जुड़ा बड़ा अपडेट, इस दिन होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा…

राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से वन आरक्षी परीक्षा 2022 से जुड़ा बड़ा अपडेट जारी हुआ है। बताया जा रहा है कि आयोग ने इस भर्ती के लिए शारीरिक अर्हता परीक्षण / शारीरिक दक्षता परीक्षा की सूची जारी कर दी है। साथ ही परीक्षा की तिथि का भी ऐलान कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार आयोग ने वन वन आरक्षी परीक्षा 2022 के तहत दिनांक 09 अप्रैल, 2023 को सम्पन्न लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के पश्चात, दिनांक 18 मई, 2023 व दिनांक 26 जुलाई 2023 को शारीरिक अर्हता परीक्षण / शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु सूची जारी की गयी थी। उक्त सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की शारीरिक अर्हता परीक्षण / शारीरिक दक्षता परीक्षा राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर, देहरादून में दिनांक 31 अक्टूबर, 2023 से दिनांक 03 नवम्बर, 2023 तक आयोजित करायी जायेगी।

अभ्यर्थी शारीरिक अर्हता परीक्षण / शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in से दिनांक 16 अक्टूबर, 2023 से डाउनलोड कर सकते है। इस संबंध में अभ्यर्थियों को पृथक से डाक द्वारा सूचना प्रेषित नहीं की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *